देवल संवाददाता, आजमगढ़। थाना कंधरापुर क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर में प्रशासन द्वारा बिना सुनवाई के गरीब परिवारों का मकान बुल्डोजर से गिराए जाने का मामला सामने आया है। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने गांव पहुंचकर पीड़ित रामजतन गौड़ व राम नयन गौड़ से मुलाकात की और घटना की कड़ी निंदा की। आरोप है कि दोनों भाइयों को 21 दिसंबर 2025 को नोटिस दी गई थी, जबकि 23 दिसंबर 2025 को सुनवाई निर्धारित थी, लेकिन सुनवाई से पहले ही 23 दिसंबर की सुबह करीब 4 बजे प्रशासन ने उनके मकान को ध्वस्त कर दिया।
पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने अपनी जमीन पर कर्ज लेकर किसी तरह मकान बनाया था। निर्माण के समय कोई रोक-टोक नहीं की गई, लेकिन मकान बनकर तैयार होने के बाद उसे गिरा दिया गया। सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने इसे गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय बताते हुए कहा कि योगी सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है और संविधान व लोकतांत्रिक मूल्यों को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित किसी अन्य वर्ग से होते तो यह कार्रवाई नहीं होती। समाजवादी पार्टी ने इस घटना की निंदा करते हुए जिलाधिकारी से मिलकर पीड़ितों को मुआवजा और न्याय दिलाने की मांग करने की बात कही है। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार राव, जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुमार यादव, प्रदेश सचिव छात्र सभा गौरव यादव सहित अन्य नेता मौजूद रहे।