देवल संवाददाता, गोरखपुर ।जल्द ही दिल्ली के बाद मुंबई के लिए गोरखपुर से अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के संचालन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन से प्रस्ताव मांगा है। बोर्ड के निर्देश के बाद पूर्वोत्तर, उत्तर और सेंट्रल रेलवे ने समय सारिणी पर मंथन शुरू कर दिया है।
गोरखपुर से मुंबई तक अमृत भारत चल जाने से यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। गोरखपुर से वर्तमान में मुंबई के लिए कुशीनगर, एलटीटी सुपरफास्ट, अवध, गोरखपुर-सीएसटी, गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेनें चलती हैं। इसके बाद भी ट्रेनों में सीटें नहीं मिल पाती हैं। हमेशा मारामारी रहती है।
अमृत भारत में स्लीपर क्लास के कोच लगने की वजह से इसमें अधिक संख्या और कम किराए में यात्री मुंबई तक की यात्रा पूरी कर सकेंगे। अमृत भारत की समय सारिणी को लेकर तीन जोनल रेलवे मंथन कर रही हैं। अगले सप्ताह तक समय सारिणी के फाइनल होने की उम्मीद है। इसके बाद इसे रेलवे बोर्ड के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।