महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय, आज़मगढ़ के विधि विभाग में पोस्टर/पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न
देवल संवाददाता, आज़मगढ़। महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय, आज़मगढ़ के विधि विभाग में विधिक सहायता केंद्र का उद्घाटन किया गया। केंद्र का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अंकित वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर विधि विभाग द्वारा पोस्टर/पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने कहा कि मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता समाज में न्याय, समानता और समान अवसरों की आधारशिला है। उन्होंने विधि के विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे समाज में न्याय और अधिकारों की रक्षा हेतु संवेदनशील भूमिका निभाएँ।सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंकित वर्मा ने बताया कि आम नागरिकों को अपने कानूनी अधिकारों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति तक न्याय सुलभ हो और कोई भी नागरिक अपने अधिकारों से वंचित न रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगिता के विषय—विधिक जागरूकता,अपने अधिकार जानें, अपना दावा करें,समान न्याय, समान अवसर,महिला अधिकार और सभी के लिए सुरक्षा,लोक अदालत,सभी के लिए न्याय, प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत पर विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता को पोस्टर एवं पेंटिंग के माध्यम से प्रस्तुत किया। पेंटिंग प्रतियोगिता मे प्रथम खुशी यादव ,द्वितीय शाज़िया परवीन और तृतीय मधुबाला एवं अदिति गिरि रहे| वर्चुअल पोस्टर प्रतियोगिता मे निष्ठा सिंह को प्रथम, द्वितीय स्थान शादिया खान तथा शिवम मिश्रा को तृतीय स्थान मिला |कार्यक्रम संयोजक एवं विधि विभाग के प्रभारी डॉ. आर. डी. सोनकर ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को न्याय व्यवस्था, अधिकारों और विधिक प्रक्रियाओं से जोड़ने का एक प्रभावी माध्यम हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निधि सिंह ने किया, जबकि प्रो.अशहद अहमद (पूर्व डीन, शिब्ली नेशनल कॉलेज), सह संयोजक आदर्श मिश्र एवं गजाला फिरदौस का सहयोग विशेष रूप से सराहनीय रहा। विद्यार्थियों में विधिक जागरूकता और संवेदनशीलता को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
