देवल, ब्यूरो चीफ,विंढमगंज, सोनभद्र। थाना क्षेत्र के सलैयाडिह के पंचायत भवन पर शुक्रवार को निःशुल्क आई कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 203 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। आई कैंप में मौजूद हेमराज यादव ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में गरीब ग्रामीणों के लिए ठंड के मौसम में सद्गुरु सेवा संस्थान चित्रकूट के माध्यम से महीने के प्रथम 5 तारीख को लगातार गायत्री परिवार बिंढ़मगंज के सहयोग से पंचायत भवन पर निःशुल्क आई कैंप लगाया जा रहा है, जिसमें आज मोतियाबिंद के 103 मरिज चयनित किए गए। 83 मरीजों को निःशुल्क वाहन से सद्गुरु सेवा संस्थान चित्रकूट ऑपरेशन के लिए भेजा गया। 90 लोगों को चश्मा दिया गया। मौके पर डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर सुशील मिश्रा, दयाराम के अलावा गायत्री परिवार के हुलास राम यादव, रामदास कुशवाह, जितेंद्र लाल आदि मौजूद रहे।
.jpeg)