देवल, ब्यूरो चीफ,म्योरपुर, सोनभद्र। विकास खंड म्योरपुर के ग्राम पंचायत खैराही में सात वर्ष पूर्व पीसीसी की गई सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। सत्तार के घर से आरओ प्लांट तक की सड़क बहुत ज्यादा उखड़ चुकी है। सड़क के गिट्टी उखड़ जाने से आएदिन ग्रामीण एवं इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आएदिन दुर्घटनाएं होने से लोगों के हाथ पैर की हड्डी टूट जाती है। दो पहिया वाहन सवार बताते है कि गिट्टी के उखड़ने के कारण साइकिल एवं बाइक के टायर स्लीप करते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाए हो जाती है।
म्योरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत दुबे ने बताया कि किरवानी के दो पहिया स्कूटी से जाने वाले विजय भारती इस मार्ग से प्रतिदिन गुजरने है, जिसके कारण उनकी स्कूटी के कई पार्ट्स टूट गए एवं कई अन्य ग्रामीणों की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। खैराही की 96 वर्षीय सावित्री देवी ने बताया कि गिट्टी उखड़ने के कारण पैदल चलने में भी दिक्कत होती है और कभी भी पैर स्लीप कर सकता है जिसके कारण हम लोगों को अस्पताल जाना पड़ेगा। इस मार्ग से प्रतिदिन किरवानी और खैराही ग्राम पंचायत के लोग आवागमन करते है. चाहे पैदल या बाइक से रोजाना लोगों का आना जाना लगा रहता है। सुनीता, अशोक, रामबरन गोड़ मेराज, सूरज, अशफाक, लकेश्वरबैगा, विनोद, राजन, शिवप्रसाद, रामगति, आयुष, सावित्री देवी, प्रखर, अमेरिका आदि ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
.jpeg)