देवल संवाददाता, गाजीपुर। रेवतीपुर थाने में डायल 112 पीआरवी बेड़े में हाल ही में शामिल लाखों रुपये की नई स्कार्पियो के क्षतिग्रस्त होने और उसमें से टैबलेट, मोबाइल जैसे सामान गायब होने के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. इराज राजा के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। आज शुक्रवार को पीआरवी के चालक आरक्षी सुनील कुमार सिंह और आरक्षी दिवेंदु के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। लापता पीआरवी सिपाहियों की तलाश तेजी से की जा रही है, साथ ही गायब हुए सामान की बरामदगी के प्रयास भी जारी हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीआरवी की नई स्कार्पियो (यूपी 32-DG-7885) पर तैनात चालक आरक्षी सुनील कुमार सिंह और आरक्षी दिवेंदु गुरुवार देर शाम ड्यूटी से लौटते समय तारीघाट-बारा नेशनल हाईवे 124C पर रेवतीपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन से टकरा गए। इस टक्कर में पीआरवी वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।दुर्घटना के बाद, चालक और उस पर तैनात दूसरे सिपाही किसी तरह क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को थाने के पास लाकर गुपचुप तरीके से खड़ा कर गए। वे अपने साथ टैबलेट आदि लेकर बिना किसी को बताए लापता हो गए। इस घटना का पता तब चला जब रात की शिफ्ट में जाने के लिए दूसरे आरक्षी आए और उन्होंने वाहन को क्षतिग्रस्त देखा।इसकी जानकारी उन्होंने अपने 112 पीआरवी प्रभारी और कंट्रोल रूम को दी, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों सिपाहियों की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका।आज शुक्रवार को पीआरवी 112 प्रभारी वीरेंद्र कुमार बरवार और एमटी परिवहन शाखा पुलिस लाइन के एसआई सतेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहन का जायजा लिया। उन्होंने पीआरवी के दोनों सिपाहियों के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया। इस घटना से विभाग में हड़कंप है।प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि एमटी एसआई सतेंद्र की तहरीर और एसपी के निर्देश पर दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
डायल 112 की स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त, टैबलेट व मोबाइल गायब, दो सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दिसंबर 19, 2025
0
Tags