देवल संवाददाता, आज़मगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान में लापरवाही मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को विधानसभा लालगंज-351 के सबसे कम प्रगति वाले बूथों के औचक निरीक्षण में कई खामियां सामने आईं।
सबसे पहले बूथ संख्या 407, प्राथमिक विद्यालय शाहपुर का निरीक्षण किया गया, जहां तैनात बीएलओ रफीउल्लाह (शिक्षा मित्र) का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। फॉर्म वितरण और डिजिटाइजेशन में लापरवाही के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए।
इसके बाद बूथ संख्या 385, प्राथमिक विद्यालय उधरा कूबा में निरीक्षण के दौरान लेखपाल/सुपरवाइजर द्वारा बीएलओ इंदु देवी को सही सूचना न देने और सहयोग न करने की बात सामने आई। यही स्थिति बूथ संख्या 383, शिवका प्राथमिक विद्यालय की बीएलओ प्रीति सिंह दीपा के साथ भी पाई गई। दोनों ही मामलों में लापरवाही के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने लेखपाल विनोद कुमार यादव को निलंबित करने व अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए।
निरीक्षण के दौरान बूथ संख्या 361, 362 और 363 पर भी प्रगति संतोषजनक नहीं मिली। इस पर डीईओ ने बीएलओ अनिल कुमार (अनुदेशक), प्रेम शीला देवी और मीरा प्रजापति (आंगनवाड़ी कार्यकत्री) को सख्त हिदायत दी है कि सभी लंबित फॉर्मों को तत्काल एकत्र कर डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करें।
