देवल संवाददाता, आज़मगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव की अनुसूचित जाति की उर्मिला देवी ने पड़ोसी अम्बिका यादव, बसंता यादव, विशाल यादव, अरविन्द यादव, अभिषेक यादव सहित गाजीपुर से आए 4–5 व्यक्तियों पर जातिसूचक गालियां देने, जमीन पर कब्जे की नीयत से मारपीट करने और जान से मारने की धमकियां देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को ज्ञापन सौंपा है।
पीड़िता का कहना है कि 23 नवंबर की दोपहर खेत पर काम करते समय विपक्षियों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से उनके परिजनों पर हमला किया और घटना की फोटो लेने पर दो मीडिया कर्मियों की भी पिटाई की गई, बावजूद इसके थाना तरवां पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे वह और उसका परिवार भय में हैं तथा उसके देवर तूफानी लाल, जो यूको बैंक में दैनिक वेतन पर कार्यरत हैं, को रोजाना जान से मारने की धमकी दी जा रही है; पीड़िता ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर सुरक्षा देने की मांग की है।
