देवल संवाददाता, निजामाबाद (आजमगढ़) थाना निजामाबाद इलाके में 15 नवंबर, 2025 को हुई एक भयावह घटना में वादी ज्ञानचन्द यादव पर गांव के राकेश यादव और रूपेश उर्फ़ गुड्डू ने रॉड और लोहे के धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया था। इस हमले में वादी को आंतरिक चोटें आई थीं और उनका सिर फट गया था। इसके बाद अभियुक्तों ने वादी के घर जाकर गाली-गलोंग व हत्या की धमकियाँ भी दीं, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।प्रार्थना-पत्र के आधार पर, 19 नवंबर को थाना निजामाबाद में मु0अ0सं0 386/25 दर्ज की गई, जिसमें अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 109(1), 115(2), 352 और 351(3) बीएनएस के तहत मामला चलाया गया।
अभियुक्तों की तलाश में पुलिस लगातार सक्रिय रही और आज 24 नवंबर को एक निर्णायक मोड़ आया।सूचना मिलने पर पुलिस टीम, जिसका नेतृत्व उ0नि0 चन्द्रजीत यादव कर रहे थे, मौके पर तुरंत पहुंची। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर उन्होंने सेंटरवा बाज़ार में दबिश दी, जहाँ मुखबिर की सूचना के अनुसार आरोपी राकेश यादव, उम्र 34 वर्षीय, मंतोष के भट्ठे के पास किसी जगह पर खड़े थे। पुलिस ने उन्हें सुबह 11:20 बजे मौके से हिरासत में ले लिया, बिना किसी अवांछित देरी के।गिरफ्तार अभियुक्त राकेश यादव के खिलाफ पहले से ही दर्ज पंजीकृत मुकदमा 386/25 में विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच और कानूनी प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ाई जाएगी ताकि पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके और इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार हो सके।पुलिस टीम में उ0नि0 चन्द्रजीत यादव, हे0का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 संदेश सिंह और म0का0 मौसमी तिवारी शामिल थीं, जिन्होंने संयुक्त रूप से इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
