कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।मालीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर (कराई पुल के पास, मंजूषा नदी तट) स्थित “मंगल-सुभाष अखंड न्याय ज्योति स्तंभ” से 22 नवंबर 2025 की रात को पीतल का कलश और कुछ अन्य सामग्री चोरी हो गई। इस स्तंभ को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती 23 जनवरी 2023 को स्थापित किया गया था और इसे प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पाण्डेय से लेकर नेताजी तक सभी शहीदों की स्मृति में बनाया गया था।आज रविवार को नेताजी सुभाष संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित पांडेय अपने दर्जनों समर्थकों के साथ थाना मालीपुर पहुंचे और थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि राष्ट्रीय प्रतीक और शहीदों का अपमान है, जिससे क्षेत्र में लोगों में आक्रोश है।थाना प्रभारी मालीपुर ने बताया,“नेताजी सुभाष संगठन के लोगों की शिकायत प्राप्त हो चुकी है। मौका-मुआयना किया गया है। कलश सहित कुछ सामग्री चोरी की पुष्टि हुई है। अभी तक कोई नामजद अभियोग नहीं है, इसलिए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही FIR दर्ज कर ली जाएगी और जांच कर दोषियों तक पहुंचा जाएगा।”ग्रामीणों का कहना है कि रात में अक्सर नदी किनारे असामाजिक तत्व शराब पीते और जुआ खेलते दिखते हैं। कुछ लोगों ने संदेह जताया कि नशे की हालत में किसी ने कलश चुरा लिया होगा, क्योंकि वह पीतल का था और उसकी बाजार में अच्छी कीमत मिल सकती है।फिलहाल गांव में तनाव तो है, लेकिन दोनों पक्षों (संगठन और पुलिस) के बीच बातचीत के बाद स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि 24-48 घंटे में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
मंगल-सुभाष अखंड न्याय ज्योति कलश चोरी मामले में FIR दर्ज करने की मांग, पुलिस ने कहा – शिकायत मिली, जांच शुरू
नवंबर 24, 2025
0
Tags
