कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत आज जनपद के लगभग सभी माध्यमिक विद्यालयों में बाल श्रम जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें रामलाल रामनाथ परमात्मा प्रसाद जनता उत्तर माध्यमिक विद्यालय पताना, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर, सावित्रीबाई फुले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुर्की बाजार, राजकीय बालिका हाई स्कूल बसिया, राजकीय बालिका हाई स्कूल फरीदपुर कुतुब टांडा, राजकीय हाई स्कूल कहरा सलेमपुर, राजकीय हाई स्कूल देव मोहिउद्दीनपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज पहितीपुर, खजूरडीह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टांडा, श्री मधुसूदन मिश्र इंटर कॉलेज बथुआ चंदौका, जनता इंटर कॉलेज उतरेथू सहित कई संस्थानों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में बच्चों को राष्ट्रनिर्माता मानते हुए उनके सर्वांगीण विकास, सृजनात्मक व वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने तथा उन्हें हानिकारक कार्यों व शोषण से बचाने का संदेश दिया गया। वक्ताओं ने संविधान के अनुच्छेद 24 के तहत बाल श्रम पर पूर्ण प्रतिबंध तथा 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा का मौलिक अधिकार प्राप्त होने की जानकारी दी। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और उनके अधिकारों की सुरक्षा हेतु आयोजित यह जागरूकता पहल मिशन शक्ति के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण रही।
