देवल संवाददाता, आज़मगढ़। नगर के डीएवी कॉलेज में सोमवार को एनसीसी की 99 यूपी बटालियन के कैडेटों द्वारा एनसीसी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम कॉलेज के नए सेमिनार हाल में आयोजित हुआ, जिसमें कैडेटों ने अनुशासन, एकता और देशभक्ति की झलक अपने विविध प्रस्तुतियों के माध्यम से दिखाई।
कार्यक्रम प्रबंधक आनंद प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट के संरक्षण और प्राचार्य प्रो. प्रेमचंद्र यादव के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. राकेश यादव और सहयुक्त एनसीसी अधिकारी ले. डॉ. पंकज सिंह ने पूरे आयोजन का संचालन करते हुए कैडेटों के भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। इस दौरान डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. सुरेंद्र यादव, डॉ. नवनीत तिवारी और डॉ. शैलेन्द्र यादव ने भी कैडेटों को प्रेरक संदेश दिए। ले. डॉ. पंकज सिंह ने एनसीसी की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संगठन देश को अनुशासित और राष्ट्रहित में समर्पित युवा तैयार करने का महत्वपूर्ण मंच है।
वहीं प्राचार्य प्रो. प्रेमचंद्र यादव ने कहा कि एनसीसी युवाओं को आत्मविश्वास, नेतृत्व और राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत करती है। प्रो. राकेश यादव और प्रो. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने एनसीसी दिवस पर कैडेटों को शुभकामनाएं देते हुए सुझाव दिया कि एनसीसी प्रशिक्षण को युवाओं के लिए अनिवार्य कर देना चाहिए ताकि आदर्श नागरिकों का निर्माण हो सके।
कार्यक्रम में साक्षी प्रजापति, आराध्या और खुशी ने अपने प्रभावशाली भाषणों से एनसीसी की महत्ता को रेखांकित किया। आकांक्षा वर्मा द्वारा प्रस्तुत प्रेरक गीत और माधवी राय के देशभक्ति नृत्य ने सभी को प्रभावित किया। इस अवसर पर आकांक्षा वर्मा और विवेक मौर्या को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. अजय सोनकर, मोहम्मद सिरताज़, डॉ. करुणेश सिंह, डॉ. संजय गौड़, डॉ. दुर्गेश सिंह, डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. साहनी, डॉ. दिनेश तिवारी सहित बटालियन का पीआई स्टाफ और बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।
