देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत योजना के शेष लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाने को लेकर अन्तर्विभागीय बैठक हुई।
जिला विकास अधिकारी ने कहा कि 25 नवंबर से 25 दिसंबर, 2025 तक चलने वाले अभियान के तहत छूटे हुए सभी पात्र लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि योजना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इसके अंतर्गत पात्र परिवार के सभी सदस्यों को कार्ड जारी करना आवश्यक है। विशेष रूप से 70 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण भी अनिवार्य है।
बैठक में निर्णय हुआ कि प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, अंत्योदय/पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक और श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के लिए गोल्डेन कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए पंचायत भवन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और कोटे की दुकानों में रोस्टरवार कैम्प आयोजित होंगे। ब्लॉकवार और ग्रामवार माइक्रोप्लान तैयार कर सभी संबंधित विभागों को उपलब्ध कराया जाएगा।
डी०आई०यू० टीम द्वारा पोर्टल से निकाली गई अपडेटेड सूची फ्रंटलाइन वर्कर्स को उपलब्ध कराई जाएगी। इससे छूटे हुए परिवार और वरिष्ठ नागरिकों का शत-प्रतिशत कार्ड बन सकेगा। डी०पी०सी० टीम कैम्प की योजना तैयार कर संबंधित विभाग को अभियान से पहले उपलब्ध कराएगी।
माइक्रोप्लान में कार्ड बनाने वाली टीम में आशा, आंगनबाड़ी, फील्ड लेवल वर्कर, कोटेदार, पंचायत सहायक और स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ शामिल होंगी। टीम अभियान से एक दिन पहले लाभार्थियों को सूचित करेगी। अभियान के दौरान प्रतिदिन कार्यक्षेत्र में आने वाले परिवारों के छूटे हुए सदस्यों के कार्ड बनाए जाएंगे।
जिला विकास अधिकारी ने स्पष्ट किया कि राज्य स्तर से पोर्टल पर अपडेटेड डाटा अपलोड होता रहेगा, जिससे सभी विभाग छूटे हुए लाभार्थियों को आसानी से ट्रैक और कार्ड जारी कर सकेंगे।
