देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदाता नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य (SIR) में सक्रियता का शानदार उदाहरण देखने को मिला है। बूथ लेवल अधिकारी श्री परविंद कुमार सिंह ने शत प्रतिशत कार्य पूरा किया और जिले के पहले बीएलओ बने, जिन्होंने SIR को भरने के साथ ही ऐप पर अपलोड भी कर दिया।
निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य (SIR) 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक किया जा रहा है। इस क्रम में सभी बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरने एवं संकलित करने के निर्देश दिये गये थे।
विधान सभा 348 के मतदेय स्थल संख्या 289 (प्रा०वि० नेवादा कक्ष संख्या 1) पर तैनात बूथ लेवल अधिकारी श्री परविंद कुमार सिंह ने कुल 1053 मतदाताओं में से 1022 के फार्म समय पर ऐप पर अपलोड कर दिए। शेष मतदाताओं को मृतक, डबल या शिफ्टेड के रूप में चिन्हित कर मार्क किया गया।
उनके उत्कृष्ट और समयबद्ध प्रदर्शन को देखते हुए निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
