देवल संवाददाता, आजमगढ़। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में जनपद में बालश्रम उन्मूलन हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में 10 बाल श्रमिक मुक्त किए गए और जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
सोमवार को थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने बवाली मोड़, पहलवान तिराहा, नरौली तिराहा, रेलवे स्टेशन, हरवंशपुर, कस्बा सिधारी एवं गंभीरपुर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में 10 बाल श्रमिक कार्यरत पाए गए, जिन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया और भविष्य में बालश्रम न करने की चेतावनी दी गई।
संबंधित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों को श्रम विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए। अभियान के दौरान टीम ने दुकानदारों और नागरिकों को बालश्रम रोकने के प्रति जागरूक किया, सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चस्पा किए और हेल्पलाइन नंबर 108, 112, 1090, 1930, 1098, 1076, 181 की जानकारी दी।
