देवल संवाददाता, मऊ। घोसी सांसद राजीव राय S.I.R. मुद्दे को लेकर काफी संवेदनशील और सख्त हैं, इसी क्रम में घोसी सांसद राजीव राय S.I.R. के कार्य में मिल रही खामियों की शिकायत करने जिलाधिकारी के पास साक्ष्यों के साथ पहुंचे। जिलाधिकारी से मिलने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए घोसी सांसद ने कहा- "बिहार में जो नंगा नाच चुनाव आयोग की देखरेख और उसकी संरक्षण में हुआ,उसे उत्तर प्रदेश में नहीं होने देंगे। यह उत्तर प्रदेश है समाजवादियों का गढ़ है,और यह क्रांतिकारी धरती मऊ है,हम तो यहां नहीं होने देंगे। डीएम साहब से मैंने पहले भी बात किया था,आज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जी तथा पार्टी के अन्य कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर सबूतों को जिलाधिकारी को सौंपा। उनके संज्ञान में लाया कि अभी तक S.I.R. का कार्य सिर्फ 23% ही ऑनलाइन हुआ है,कई जगहों पर अभी भी बीएलओ नहीं पहुंचे हैं, यह डीएम साहब के सामने बातें रखी गई। अब सिर्फ 8-9 दिन का कार्य बाकी है, डीएम साहब से मिलकर कहा गया कि एक भी मतदाता का नाम न छूटे। जिसका 2003 वाले लिस्ट में नाम ना हो अगली बार वह फॉर्म 6 लेकर उनका नाम जोड़ा जाए। अगर मेरे रहते मेरे लोकसभा के एक भी मतदाता का नाम कटा तो समाजवादी लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। अगर हमारे वोटर का नाम कटा तो यह लोग भी बैठकर यहां काम नहीं कर पाएंगे। तमाम भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही हैं,जिसको जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया,कई अधिकारियों का व्यवहार ठीक नहीं है उसको भी संज्ञान में लाया गया। तमाम शिकायतें मिली हैं कि कई गांवों में बीएलओ नहीं पहुंचे हैं, बीएलओ पहुंचे हैं तो फॉर्म नहीं पहुंचा है,फार्म पहुंचा है तो कई जगह बीएलओ का नंबर नहीं लग रहा है। जिलाधिकारी कार्यालय में मॉनिटरिंग सेल बना हुआ है, मैंने जिलाधिकारी महोदय को साक्ष्य देकर बोला है कि मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से पता कराईये कि कहां-कहां बीएलओ नहीं पहुंचे हैं, और कहां सबसे कम फॉर्म जमा हुए हैं। कुल मिलाकर लोकतंत्र की रक्षा तथा मतदाताओं के मतों की रक्षा करने के लिए मैं कृत प्रतिबद्ध हूं, क्योंकि घोसी लोकसभा के मालिकों ने ही मुझे इतने प्रचंड बहुमत से जिताया है। इसलिए उनके साथ मैं पूरी मजबूती से खड़ा हूं,एक भी वैध मतदाता का नाम नहीं कटने दूँगा।
