देवल संवाददाता, मऊ। शारदा नारायन हास्पिटल के क्रिटिकल केयर स्पेश्यिलिस्ट डा0 सुजीत सिंह द्वारा रेलवे कर्मचारीयों को प्राथमिक चिकित्सा व सीपीआर का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। डा0 सुजीत सिंह ने डमी के माध्यम से लाइव प्रदर्शन देकर रेलवे कर्मयारीयो को बताया कि किसी भी यात्री के हदयगति रूकने जैसे आपात स्थिति में शुरूआती दो मिनट अत्यंत महत्वपूर्ण होते है। समय पर सही तरीके से सीपीआर देने से व्यक्ति की जान बचायी जा सकती है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी रेलवे कर्मचारी व यात्रीयो ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण में भाग लिया और स्वास्थ्य संबधी जानकारी प्राप्त की।मऊ रेलवे स्टेशन पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 177 रेलवे कर्मचारी व यात्रीयो का निःशुल्क शुगर,ब्लड प्रेशर,लिपिड प्रोफाइल,आँख कि जाॅच व साॅस कि जाॅच किया गया। इस अवसर पर शारदा नारायन हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डा0 संजय सिंह ने बताया कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य रेलवे कर्मचारी की स्वास्थ्य की जाॅच के साथ साथ उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से जागरूक बनाना है।
