देवल संवाददाता, मऊ। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 में जयंती के अवसर पर यूनिटी मार्च, एक भारत आत्मनिर्भर भारत के तहत जिला स्तरीय पदयात्रा जनपद के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा निकली गई। प्रभारी मंत्री जी ने इस पदयात्रा का शुभारंभ मिर्जाहादीपुरा से किया। यह पदयात्रा संस्कृत पाठशाला होते हुए डाक बंगला के तरफ से गाजीपुर तिराहे पर इसका समापन किया गया। इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में युवा,छात्र-छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नागरिक उत्साह पूर्वक शामिल हुए। इसके उपरांत गाजीपुर तिराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 150 में जयंती के अवसर पर जनसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। माननीय मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम सभी लोग सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर यहां पर इकठ्ठा हुए हैं। ऐसे महान पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चरणों मैं शिश झुकाकर नमन करता हूं। माननीय मंत्री जी ने कहा कि राष्ट्र की एकता अखंडता और सामाजिक समर्थ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज मेरा युवा भारत मऊ के तत्वाधान में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर यह भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने जिस अखंड भारत का स्वप्न देखा था उसे साकार करने की जिम्मेदारी आज के युवाओं पर है। देश की एकता और अखंडता तभी सशक्त होगी जब समाज के हर वर्ग में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होगी। जिला भाजपा अध्यक्ष रामाश्रय मौर्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर देश के युवाओं को अपने जीवन में सरदार वल्लभभाई पटेल जी के दिखाए गए मार्गों पर निरंतर आगे बढ़ाने की बात कही। जिला युवा अधिकारी एवं संयोजिका राशि मिश्रा ने कहा कि यह पदयात्रा युवाओं में राष्ट्रीय चेतना जगाने का एक प्रयास है और हमें गर्व है कि मऊ जिले ने एकता का यह संदेश पूरे जोश और अनुशासन के साथ दिया है। डीसीएसके पीजी कॉलेज के आचार्य डॉ विशाल कुमार जायसवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने रैली में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का समापन गाजीपुर तिराहा पर राष्ट्रीय गान के साथ संपन्न हुआ। जहां सभी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के आदर्शों को जीवन में अपने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय,डीसीएसकेपीजी कॉलेज के आचार्य डॉ विशाल कुमार जायसवाल, जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा सहित, जनप्रतिनिधि,अधिकारी,युवा एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर निकली पदयात्रा
नवंबर 26, 2025
0
Tags
