देवल संवाददाता, इन्दारा। नगर पंचायत अदरी क्षेत्रों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनी। हालांकि इस सुनवाई की जानकारी सीमित होने के चलते चार लोग ही अपनी समस्या लेकर पहुंचे,इसमें चारो मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।सोमवार की सुबह दस बजे से नगर पंचायत कार्यालय में जन सुनवाई शुरू हुई। इसमें हाउस टैक्स,जन्म/मृत्यु,नाला सफाई कार्य करने,नाली मरम्मत-पटिया रखने एवं सफाई,नौकरी के नाम पर पैसा लिए जाने आदि से संबंधित चार फरियादियों ने अपनी शिकायतें रखी। इसमें चारो मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।जनसुनवाई में ईओ अनिल कुमार,सभासद प्रिंस गुप्ता,अकील अंसारी,संजीत यादव,सरफराज अहमद,मुन्ना सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
