देवल संवाददाता, आज़मगढ़। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को जिलेभर के धार्मिक स्थलों और सरोवरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। दुर्वासा, दत्तात्रेय धाम, महाराजगंज के भैरोबाबा धाम, रानी की सराय स्थित अवंतिकापुरी तथा मेंहनगर के महामंडलेश्वर सरोवर सहित जिले की नदियों व तालाबों में लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
फूलपुर क्षेत्र में पवित्र तमसा-मंजुषा संगम पर तड़के से ही हजारों श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंचे। खुरासन रोड स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। महिलाएं मंगलगीत गाते हुए सिर पर गठरी रख संगम तट पहुंचीं। वहीं दूरदराज से आए पुरुष, महिलाएं और बच्चे पूरे दिन संगम व आसपास के सरोवरों में स्नान करते रहे।
निजामाबाद में दत्तात्रेय धाम पर तमसा और कुंवर नदी के संगम में श्रद्धालुओं ने स्नान व पूजन किया।
महराजगंज में भैरोबाबा धाम स्थित पोखरे समेत छोटी सरयू नदी में स्नान को श्रद्धालु उमड़े रहे।
मेंहनगर के गौरा गांव स्थित पातालपुरी महामंडलेश्वर धाम पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही, जहां लोगों ने सरोवर में डुबकी लगाकर मन्नतें मांगीं।
रानी की सराय के अवंतिकापुरी धाम पर भी श्रद्धालुओं ने सरोवर में स्नान कर पूजा-अर्चना की और दुकानों से खरीदारी की।
प्रशासन की ओर से विभिन्न स्थलों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई और पुलिस बल तैनात रहा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते रहे।
