मेन दरवाज़े के अलावा किसी भी शौचघर में नहीं लगा दरवाज़ा — लापरवाही और भ्रष्टाचार का बोलबाला
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में बने शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं। लाखों रुपये खर्च कर शौचालयों का निर्माण तो कर दिया गया, लेकिन ज़मीनी हकीकत देखेंगे तो दंग रह जाएंगे — किसी भी शौचघर में दरवाज़ा तक नहीं लगाया गया!
स्थानीय लोगों और अस्पताल आने वाले मरीजों के मुताबिक, शौचालयों में सिर्फ़ एक मुख्य दरवाज़ा लगाया गया है, जबकि अंदर बने सभी शौचघरों में दरवाज़े तक नहीं हैं। इससे न सिर्फ़ लोगों को भारी परेशानी हो रही है बल्कि यहां पर भर्ती मरीजों के साथ रहने वाले तीमारदारों के लिए यह गंभीर असुविधा का कारण बन चुका है।
“यह कैसा निर्माण है जिसमें गोपनीयता की भी परवाह नहीं की गई?” — एक नाराज़ मरीज ने कहा।
सूत्रों की मानें तो शौचालय निर्माण में मनमानी बिलिंग और घटिया निर्माण सामग्री का भी इस्तेमाल किया गया है। साफ़-साफ़ दिख रहा है कि सरकारी धन की बंदरबांट हुई है।
ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है, ताकि जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई हो सके। सवाल यह उठता है कि आखिर निरीक्षण करने वाले अधिकारियों की नज़र इस गड़बड़ी पर क्यों नहीं पड़ी?
बसखारी CHC में बना यह शौचालय भ्रष्टाचार की एक जीती-जागती मिसाल बन चुका है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस लापरवाही पर क्या कदम उठाता है — या फिर यह मामला भी बाकी फाइलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा ।
