देवल संवाददाता,बलिया जनपद के रसड़ा में अधिवक्ता बार एसोसिएशन ने मुंसिफ न्यायालय गेट के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर यह कदम उठाया, जिसमें न्यायालय परिसर में अव्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं की कमी प्रमुख थी।
यह प्रदर्शन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में हुआ, जिसका संचालन महासचिव अमित मणि त्रिपाठी ने किया। अधिवक्ताओं ने मुंसिफ मोड़ का घेराव कर अपनी मुख्य मांगें रखीं।
उनकी मांगों में न्यायालय परिसर के गेट पर फल विक्रेताओं और अराजक तत्वों द्वारा शांति भंग करना, सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देना, तथा थाना पुलिस द्वारा जब्त वाहनों को न हटाना शामिल था। अधिवक्ताओं ने यह भी बताया कि न्यायालय एवं कार्यालय में बिच्छू, गोजर, मच्छर आदि के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
अधिवक्ताओं ने इस बात पर भी जोर दिया कि न्यायालय स्थापित हुए लगभग चार वर्ष हो चुके हैं, लेकिन परिसर में अभी तक शौचालय और मूत्रालय की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला न्यायालय प्रशासन और पुलिस प्रशासन के उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बार एसोसिएशन ने बताया कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। रसड़ा पुलिस ने अधिवक्ता बार एसोसिएशन को मांगों पर विचार करने के लिए पांच दिन का समय दिया है। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे इससे भी बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से अधिवक्ता बार एसोसिएशन रसड़ा के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, द्वारिका सिंह वकील, पूर्व अध्यक्ष रामछपित यादव सहित समस्त अधिवक्तागण मौजूद रहे।
