देवल संवाददाता, गाजीपुर। सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 वें जयंती वर्ष मे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा स्तर पर आयोजित पद यात्रा क्रम मे आज मंगलवार को सैदपुर विधानसभा मे जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल व जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा आयोजित हुई।पद यात्रा मे शामिल लोग हाथ मे तिरंगा लहराते हुए देश भक्ति नारे लगा रहे थे। पदयात्रा के आगे आगे देशभक्ति गाने बज रहे थे। पदयात्रा टाऊन नेशनल इंटर कॉलेज से शुरू होकर जौहरगंज, सैदपुर थाना होते हुए तहसील गेट पर स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कौशिक उपवन मैरिज हाल मे जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में सभा मे परिवर्तित हो गई। इस अवसर पर आयोजित सभा को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन राष्ट्र के सम्मान व स्वाभिमान के लिए समर्पित रहा। उनके नेतृत्व में देश की छोटी छोटी रियासते भारत में स्वेच्छा से शामिल हुई। अप्रतिम राष्ट्र भक्त वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता व अखंडता का संदेश देश वासियों को दिया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि भारत के महापुरुषों का जीवन इतिहास देश की विरासत है।जो राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समृद्धि मे सहायक है। उन्होंने कहा कि विगत 65 वर्षो के शासन मे कांग्रेस सरकार ने महापुरूषो की भावनाओ को कुचलने का काम किया तो वही 2014 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार ने देश के महापुरुषों, उनके इतिहास और विचार धारा को आत्मशात कर उनका सम्मान किया है ।जो भारत के आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। सभा का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, बृजेंद्र राय,भोनूराम सोनकर, दयाशंकर पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला सोनकर,अखिलेश सिंह, संतोष चौहान,जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, पूनम मौर्या,संतोष भारद्वाज, ओमकार मिश्र, आदि मौजूद थे।
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में भाजपा नेताओ ने किया सैदपुर में पद यात्रा
नवंबर 11, 2025
0
Tags
