देवल संवाददाता, बलिया उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर बलिया के ग्राम पंचायत बघऊच में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार पौत्स्यन ने की। चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
डॉ. पौत्स्यन ने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कुछ मामलों में तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
इस चौपाल में जिला मिशन समन्वयक अंजली सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट निकिता सिंह और ग्राम विकास अधिकारी आनंद कुमार वर्मा सहित संबंधित विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष पेयजल, स्वास्थ्य, पेंशन, आवास, राशन, सड़क मरम्मत और विभिन्न प्रमाणपत्रों से संबंधित जनसामान्य के मुद्दे उठाए। अधिकारियों ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
चौपाल के दौरान ग्रामीणों को आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत मिशन, वृद्धावस्था पेंशन और जनधन योजना जैसी कई सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रियाएं भी विस्तार से समझाई गईं।
ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की उपस्थिति उत्साहजनक रही। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन और ग्रामीण जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हुआ, जिससे शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और त्वरित समस्या निस्तारण को बढ़ावा मिला।
