देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। आदर्श नगर पालिका क्षेत्र में 15वां वित्त आयोग मद से निर्मित शौचालय निष्प्रयोज्य साबित हो रहे हैं। नगर पालिका परिषद के हाकिमों की उदासीनता से शौचालय गेट पर लटक रहे तालों की वजह से खासकर महिलाओं को शौच के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीण इलाकों से रावर्ट्सगंज बाजार करने समेत अन्य कार्यों से आने वाले लोग मजबूरी में नगर पालिका परिषद सोनभद्र के अध्यक्ष रूबी प्रसाद के लगे शिलापट्ट समेत उसके आस-पास खुले आसमान के नीचे शौच कर रहे हैं।
बतादें कि वित्तिय वर्ष 2025-26 में नगर पालिका परिषद के द्वारा 15वां वित्त आयोग मद से नगर के न्यू कालोनी तिराहा के समीप वार्ड नंबर 8 में महिला थाना के पास दो सीट मूत्रालय का निर्माण कराया गया है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बीते 25 सितम्बर को सरकारी धन से निर्मित इस मूत्रालय का लोकार्पण कर भी कर चुकी है। इस मूत्रालय के लोकार्पण से संबंधित मौके पर शिलापट्ट भी लगाया गया है, जिसमें सदर विधायक भूपेश चौबे, नगर विकास मंत्री एके शर्मा व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी अंकित है। हैरानी की बात तो यह है कि आमजन की सहूलियत के लिए सरकारी धन से निर्मित इस दो सीट मूत्रालय गेट पर लोकार्पण के बाद भी ताला लटक रहा है। गेट पर लटक रहे ताला की वजह से खासकर महिलाओं को शौच के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय का प्रमुख शहर रावर्ट्सगंज होने की वजह से यहां प्रतिदिन खरीदारी करने समेत अन्य जरूरी कार्यों को लेकर ग्रामीण इलाकों से आने वाले तमाम लोग मजबूरी में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रूबी प्रसाद के नाम से लगे शिलापट्ट समेत उसके आस-पास खुले आसमान के नीचे शौच करने को विवष है। यहीं हाल नगर के वार्ड नगर 8 में ही हाइडील कालोनी के पास सदर कचहरी के बाउंड्री वाल से सटे निर्मित दो सीट मूलालय का भी है। यहां भी इस मूत्रालय के दरवाजा पर लटक रहा करीब 50 रूपए का छोटा ताला सारी व्यवस्था पर पानी फेर रहा है। हालांकि इस मूत्रालय के पास लगे शिलापट्ट पर निर्मित मूत्रालय का स्थान दण्डईत बाबा के पास अंकित है। जबकि इस मूत्रालय से दण्डईत बाबा मंदिर की दूरी करीब 100 मीटर के करीब है। दोनों मूत्रालयों के गेट पर लटक रहे तालों की वजह से महिलाओं को शौच के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
.jpeg)