यातायात जागरूकता एवं सुरक्षा कार्यक्रम में युवाओं ने लिया सुरक्षित भारत का संकल्प
आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर, 10 नवम्बर 2025:मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज के सभागार में आज “यातायात जागरूकता एवं सुरक्षा कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता, यातायात अनुशासन की भावना और डिजिटल युग में साइबर अपराधों से बचाव के उपायों को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सीओ सिटी आईपीएस गोल्डी गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में यातायात सीओ सुशील कुमार तिवारी, यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा एवं शकरमंडी प्रभारी कंचन पांडेय उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने पुष्पगुच्छ एवं बुके भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि आईपीएस गोल्डी गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल कानून का नहीं बल्कि जीवन रक्षा का सबसे बड़ा सूत्र है। उन्होंने कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा, संकेतों का पालन और सड़क पर संयम—ये पाँच सूत्र जीवन के अमूल्य संरक्षण के आधार हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज में “सेफ ड्राइव, सेव लाइफ” का संदेश जन-जन तक पहुँचाएँ। विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार तिवारी (यातायात सीओ) ने कहा कि भारत में प्रतिदिन हजारों सड़क दुर्घटनाएँ केवल असावधानी और नियम उल्लंघन के कारण होती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे हेलमेट और सीट बेल्ट को आदत नहीं बल्कि जीवन की आवश्यकता समझें। यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा ने साइबर सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज डिजिटल युग में हर क्लिक जिम्मेदारी का प्रतीक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ठगी, फर्जी लिंक, और ओटीपी फ्रॉड से बचने के लिए सजगता ही सबसे बड़ी सुरक्षा ढाल है। शकर मंडी प्रभारी कंचन पांडेय ने कहा कि यातायात के नियम केवल सड़क पर चलने के लिए नहीं बल्कि जीवन में अनुशासन और संयम के प्रतीक हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे समाज में जागरूक नागरिक बनकर उदाहरण प्रस्तुत करें।
प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और नैतिक जिम्मेदारी—तीनों ही आधुनिक नागरिकता के मूल स्तंभ हैं।
कार्यक्रम के अंत में यातायात सीओ सुशील कुमार तिवारी ने महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सुरक्षा चेतना का प्रसार संभव है और “सुरक्षित भारत – यातायात अनुशासित भारत” का सपना साकार हो सकता है। कार्यक्रम का कुशल संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। इस अवसर पर डॉ. जीवन यादव, आर.पी. सिंह, डॉ. ममता सिंह, डॉ. शाहिदा परवीन, डॉ. प्रेमलता गिरी, डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. विवेक विक्रम सिंह, डॉ. प्रज्वलित यादव, डॉ. गुलाब मौर्य, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. संतोष यादव, संतोष सिंह, प्रवीण यादव, तकरीम फातिमा, आदित्यि मिश्रा महाविद्यालय परिवार एवंम सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे
