देवल संवाददाता, बलिया के विकास भवन सभागार में मंगलवार को आगामी वर्ष 2026-27 के लिए व्यापक वृक्षारोपण की तैयारियों पर एक वृहद प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह प्रशिक्षण मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, आई०ए०एस० की अध्यक्षता में हुआ। इसमें सभी ब्लॉकों के एपीओ, टीए, सचिव, रोजगार सेवक और ग्राम प्रधानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
वन विभाग के विशेषज्ञों द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पौधारोपण की वैज्ञानिक विधियों, पौधों के चयन और उनकी देखभाल के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मैदानी स्तर पर पौधारोपण अभियान को अधिक प्रभावी और सफल बनाना है।
