देवल संवाददाता, बलिया । दिल्ली में लालकिले के पास चलती कार में हुए विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इसी क्रम में बलिया पुलिस ने भी जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सोमवार शाम भारी पुलिस बल के साथ जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेलवे स्टेशन पर पैदल गश्त की। उन्होंने रेलवे प्रशासन के साथ मिलकर यात्रियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया।
एसपी ने रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों से बातचीत की और उन्हें सुरक्षित यात्रा का भरोसा दिलाया। उन्होंने यात्रियों से यात्रा के दौरान धैर्य बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। यात्रियों को बताया गया कि वे किसी भी सहायता के लिए जीआरपी, रेलवे पुलिस या स्थानीय पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।
अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से रेलवे परिसर और प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और उनकी तलाशी ली गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिल्ली में हुए विस्फोट के मद्देनजर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है। बलिया पुलिस भी पूरी चौकसी बरत रही है। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी और अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग कर रहे हैं। इस चेकिंग का मुख्य फोकस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की पहचान कर उनकी तलाशी लेना है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के अन्य सभी स्टेशनों, प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर मो. उस्मान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, प्रभारी जीआरपी बलिया, पीआरओ पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।
