देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटा में बीती रात अज्ञात लोगों ने बगैर किसी प्रशासनिक अनुमति के घंटों ड्रोन कैमरा उड़ाया। घरों के उपर ड्रोन कैमरा उड़ता देख ग्रामीणों की नीद हराम हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात घरों के ऊपर लगातार मंडराते ड्रोन को देखकर लोग दहशत में आ गए, क्योंकि क्षेत्र में पहले से ही चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने के कारण डर का वातावरण बना हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार का ड्रोन उड़ान जिलाधिकारी की अनुमति के बिना पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसके बावजूद देर रात उड़ाए गए ड्रोन ने प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ड्रोन उड़ाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसे मामलों पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई, तो भविष्य में यह गतिविधि किसी बड़े अपराध या अनहोनी की वजह बन सकती है। स्थानीय थाना और जिला प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है, इस पर सभी की निगाहें टीकी हुई है।
.jpeg)