कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किए जाने वाले विशेष कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विधानसभा कोर टीम और वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक विधानसभा कार्यालय जलालपुर में आयोजित की गई।
बैठक में पूर्व सांसद रितेश पांडे और पूर्व जिलाध्यक्ष यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने पदाधिकारियों से यात्रा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश दिए। रितेश पांडे ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ रविवार को सरस्वती स्कूल से किया जाएगा और इसका समापन स्थल पर एक बड़ी जनसभा के साथ होगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन, विचारों और देश के एकीकरण में उनके अमूल्य योगदान को जन-जन तक पहुँचाना है। बैठक का सफल संचालन भाजपा जिला मंत्री पंकज वर्मा ने किया। पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, वरिष्ठ नेता आशुतोष उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख त्रिभुवननाथ,युवा मोर्चा जिला महामन्त्री संजीव सिंह, यात्रा सुरक्षा प्रमुख धनंजय त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि, मंडल अध्यक्ष सरिता निषाद, प्रवीण गौड़, विनय सिंह, शुभम पांडे, स्वच्छता प्रमुख आशीष सोनी, चिकित्सा प्रमुख डॉ. योगेश उपाध्याय, मीडिया प्रमुख विकाश निषाद, सोशल मीडिया प्रमुख शाश्वत मिश्र, प्रचार-प्रसार प्रमुख देवेश मिश्र, आईटी प्रमुख विपिन पांडे, पड़ाव स्थान प्रमुख सुरेश गुप्ता, अजीत निषाद, प्रभात जायसवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, सभासद शीतल सोनी, लालचंद, बेचन पांडे, दिलीप यादव ,नृपेन्द्र कुशवाहा और नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्त,मंडल महामंत्री सत्यम श्रीवास्तव समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। विकाश निषाद ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद यादव मौजूद रहेंगे। बैठक में कार्यक्रम की सफलता के लिए सुरक्षा, स्वच्छता, चिकित्सा व्यवस्था, पड़ाव स्थल और जनसभा स्थल जैसे सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष ध्यान देने पर सहमति बनी।
