कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जनपद अम्बेडकरनगर के थाना कोतवाली टांडा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 23 अक्टूबर की रात टेस्टी वर्ल्ड ढाबा, पुन्थर से चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया। पुलिस ने चोरी की इस बाइक सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें चोरी, गौकशी, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) और क्षेत्राधिकारी टांडा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी की अगुवाई में टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में शामिल उ0नि0 विवेक कुमार मिश्र, हे0का0 फूलचन्द, का0 हरसोविन्द और का0 चमन सिंह ने 11 नवंबर की रात करीब 10:31 बजे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि उन्होंने 23 अक्टूबर 2025 की रात ढाबे से मोटरसाइकिल चोरी की थी। बरामद बाइक (नंबर UP51AC5744) का सत्यापन ई-चालान ऐप से किया गया, जो बस्ती जिले के थाना कलवारी निवासी अजहरुद्दीन पुत्र मोहम्मद अकरम के नाम दर्ज है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर अभियुक्तों को बीएनएस की धारा 303(2)/317(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
