देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। बिल्ली मारकुंडी खनन दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों के परिजनों को अनुदान उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशन में श्रम विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग, समाज कल्याण विभाग की टीम ने मृतक व्यक्तियों के घर जाकर पीड़ित परिजनों को अनुदान देने की कार्यवाही शुरू की है। श्रम विभाग द्वारा निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के तहत मृतक व्यक्तियों के परिजनों के खाते में एक लाख 25 हजार रूपए की धनराशि भेजने की कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार से कर्मकार क्षतिपूर्ति अधिनियम के तहत श्रम विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को धनराशि उपलब्ध करायी जाएगी। इसी प्रकार से समाज कल्याण विभाग राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के तहत मृतक परिवारों को 30 हजार रूपए की सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए फार्म भरने की कार्यवाही जिला समाज कल्याण अधिकारी ने मृतक के घर पर पहुंचकर किया। इसी प्रकार से जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा संचालित योजना स्पॉन्सरशिप योजना के तहत मृतक व्यक्तियों के दो बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से लाभान्वित करने के लिए फार्म भरने की कार्यवाही प्रोबेशन अधिकारी इन्द्रावती द्वारा मृतक के घर पर पहुंचकर की गयी। स्पॉन्सरशिप योजना के तहत मृतक व्यक्ति के दो बच्चों को बच्चों 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने तक 4 हजार रूपए की धनराशि प्रति माह उपलब्ध करायी जाती है। इसी प्रकार से निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत मृतक के पत्नी को प्रतिमाह एक हजार रूपए धनराशि उपलब्ध कराने के लिए भी फार्म भरने की कार्यवाही की गयी।
.jpeg)