देवल संवाददाता, आजमगढ़। शहर के जुनेदगंज चौराहा के पास स्थित सहज अस्पताल ने स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यहां डीसी-डीसी किडनी केयर की आधुनिक और विश्व स्तरीय डायलिसिस सेवा का शुभारंभ किया गया। भाजपा के जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह ने फीता काटकर इस अत्याधुनिक सुविधा का उद्घाटन किया।
शुभारंभ के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए डीसी-डीसी किडनी केयर के रीजनल मैनेजर कृष्णानंद पांडेय ने बताया कि अस्पताल में लगाई गई नई मशीन किडनी रोगियों के लिए वरदान साबित होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली, सुरक्षित और सुलभ डायलिसिस सेवा घर के नज़दीक ही उपलब्ध होगी। इस केंद्र में उच्च गुणवत्ता वाली डायलिसिस मशीन, प्रशिक्षित स्टाफ और मानक प्रोटोकॉल के तहत मरीजों की देखभाल की जाएगी।
कृष्णानंद पांडेय ने यह भी बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड और दीनदयाल कार्ड के तहत भी डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने कहा कि सहज अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। डायलिसिस मशीन की स्थापना एक सराहनीय पहल है, जिससे क्षेत्र के लोगों को अत्यधिक राहत मिलेगी।
कार्यक्रम में अस्पताल प्रबंधक रजनीश राय, डॉ. तुषित राय, शुभम गिरी, वशिष्ठ कुमार, सेंट्रल मैनेजर अविनाश सिंह, डॉ. आर.के. राय और एमडी रमेश राय सहित अस्पताल की पूरी मेडिकल टीम उपस्थित रही।
