कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।संविधान दिवस के अवसर पर आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी द्वारा विधान सभा क्षेत्र आलापुर में जोरदार रैली निकालकर जिसमें आसपास के गांवों से भारी संख्या में युवाओं की भागीदारी रही जिससे उत्साह और राजनीतिक सक्रियता स्पष्ट रूप से दिखाई दी। रैली का आरम्भ आरोपुर से बाबा साहब डा, भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन सचिव निखिल राव विशिष्ट अतिथि धर्मवीर विद्यार्थी जिला अध्यक्ष भीम आर्मी, सुनील चौधरी, अविनाश भारती, चन्द्रकेश गौतम जिला उपाध्यक्ष, चांद बाबू, मनीष आजाद, डम्पी, सुनील कुमार,विनीता निषाद, पारस नाथ यादव उपस्थित रहे। संविधान संकल्प यात्रा के आयोजक चन्दन आजाद भीम आर्मी तहसील संयोजक ने आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत वंदन अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने संविधान दिवस के महत्व और भारतीय लोकतंत्र में इसकी भूमिका पर संबोधित करते हुए कहा कि संविधान ही हमें समता,स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है जो हमारे अस्तित्व और सम्मान की नींव है। आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक शक्ति है जो बिना किसी समझौते के संविधान और बाबा साहब के सिद्धांतों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने आगे कहा कि संविधान की सुरक्षा केवल राजनीतिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग का कर्तव्य है। संकल्प यात्रा आरोपुर से चलकर रामनगर जहांगीरगंज देवरिया बाजार, पदुमपुर, राजेसुल्तनपुर,सिंघल पट्टी, कम्हरिया, गिरैया बाजार होते हुए तहसील मुख्यालय से आरोपुर में समाप्त हुई। इस दौरान सभी थानों की पुलिस शान्ति व्यवस्था कायम रहे संकल्प यात्रा के साथ शामिल रही। गगन भेदी नारों के साथ भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधान सभा क्षेत्र में जोरदार उपस्थित दर्ज कराई अंत में संविधान की रक्षा एवं सामाजिक समरसता के संकल्प के साथ संविधान संकल्प यात्रा का समापन हुआ।
संविधान दिवस के अवसर पर आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी द्वारा निकाली गई रैली
नवंबर 27, 2025
0
Tags
