देवल, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र। हिण्डालको प्राइमरी स्कूल यूनिट 3 में गत शनिवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आकर्षक मार्च पास्ट के साथ हुआ, जिसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिण्डालको मोरंजनालय के वेद प्रकाश और प्रमोद तिवारी, हिण्डालको ब्वायलर को-जनरेशन के अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी रवि सिंह, नेविगेटिंग ऑफिसर प्रवीण श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेलों में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं मसलन दौड़, खो-खो, कबड्डी, साइकिल रेस आदि में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तनुश्री दत्ता पॉल ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेलकूद से न केवल शारीरिक
विकास होता है बल्कि यह टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
.jpeg)