देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। यातायात नवंबर माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में यातायात पुलिस निरंतर अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों की परवाह किए बगैर सड़क पर वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस माह में अब तक यातायात पुलिस सैकड़ों वाहनों का यातायात नियमों
क्षेत्राधिकारी यातायात डा चारु द्विवेदी ने रविवार को ओबरा व चोपन थाना क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। चोपन के मलिन बस्ती में लाव-लश्कर के साथ पहुंची सीओ ने महिलाओं एवं बच्चों को यातायात नियमों के साथ साइबर अपराध से बचाव को जागरूक किया। महिला सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी। इसी तरह नगर के शीतला चौक पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा धर्मवीर तिवारी के नेतृत्व में उपस्थित व्यापारियों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, सड़क सुरक्षा के नियमों, ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपायों तथा महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 1930 व 112 की जानकारी दी गई। वहीं, यातायात प्रभारी निरीक्षक केके
शुक्ला ने मौजूद लोगों को यातायात माह में सुरक्षित वाहन चलाने व ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करने की नसीहत दी। कहा कि बुकलेट बाइक में मोडिफाइड सलेंसर लगाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर भरत राय, अभय त्रिपाठी, दिनेश यादव, सूर्यप्रकाश, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
.jpeg)