देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र।सड़क हादसों में कमी लाने व आमजन को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए सोनांचल में यातायात नवंबर माह चलाया जा रहा है। इस माह के तहत यातायात पुलिस अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ताबड़-तोड़ ई-चालान की कार्रवाई भी कर रही है। बावजूद इसके कोई सुधार दिखता नजर नहीं आ रहा है। यातायात पुलिस की कार्रवाई सिर्फ ई-चालान तक सीमट कर रह गई है। देखा जाए तो जिला मुख्यालय के प्रमुख शहर सोनभद्र नगर समेत अन्य इलाकों की सड़कों पर आज भी तमाम डग्गामार वाहन चालक ओवरलोड सवारियों को बैठाकर बेखौफ फर्राटा भरते मिल जाएंगे। हैरानी की बात तो यह है कि ओवरलोड सवारियों को ढ़ोने का यह खेल प्रतिदिन नगर के चट्टी-चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों के सामने चलता है, बावजूद इसके जिम्मेदार इस पर कार्रवाई करने के बजाए बाइकों का ई-चालान काटने में व्यस्त है। उल्लेखनीय है कि रावर्ट्सगज से पन्नूगंज, घोरावल, सुकृत, चोपन, डाला आदि स्थलों को जाने वाले डग्गामार वाहनों से बेखौफ ओवरलोड सवारियों को ढ़ोया जा रहा है। वाहनों पर क्षमता से अधिक सवारियों के बैठने से आएदिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने पुलिस अधीक्षक से इस पर हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है।
.jpeg)