देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। शक्तिनगर एनटीपीसी लिमिटेड के 51वें स्थापना दिवस के अवसर पर गत 8 नवंबर को एनटीपीसी सिंगरौली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोकप्रिय गायक मोहम्मद दानिश ने अपनी मोहक आवाज और सुरों की जादूगरी से वातावरण को सुरभित कर दिया। दानिश ने नए और पुराने लोकप्रिय गीतों की श्रृंखला प्रस्तुत की, जिनमें दिल दिया गल्ला, तेरा होने लगा हूं तुम ही हो, अगर तुम साथ हो, खुदा जाने, तुझमें रब दिखता है, भर दो झोली मेरी मौला और अन्य सूफियाना कलामों ने श्रोताओं के हृदय को स्पंदित कर दिया। हर गीत पर दर्शक झूम उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन और एनटीपीसी गीत के गायन से हुआ। इस अवसर पर अमित कुमार क्षेत्राधिकारी पिपरी ने सुरक्षा एवं शांति के प्रति जनजागरूकता की अपील की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप नायक परियोजना प्रमुख एनटीपीसी सिंगरौली ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि एनटीपीसी का स्थापना दिवस केवल एक संस्थागत उत्सव नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण की उस गौरवगाथा का स्मरण है, जिसमें हमारे कर्मचारी, उनके परिवार और स्थानीय समुदाय समान रूप से सहभागी हैं। सिंगरौली परियोजना ने केवल ऊर्जा नहीं, बल्कि विकास, संस्कृति और सहयोग की ज्योति प्रज्वलित की है। यह समारोह उसी समर्पण और एकता का प्रतीक है। इस अवसर पर एनटीपीसी की विकास यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी ने उपस्थित सभी लोगों को संगठन के गौरवपूर्ण इतिहास और उपलब्धियों से अवगत कराया। इस गरिमामयी अवसर पर वनिता समाज की अध्यक्षा प्रज्ञा नायक एवं सदस्याएं आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन एवं समापन पर धन्यवाद ज्ञापन अनुग्रह मिश्रा उप प्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा किया गया। एनटीपीसी सिंगरौली ने इस अवसर पर पुलिस प्रशासन, सीआईएसएफ, नगर प्रशासन, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, जन प्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनता का विशेष आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह समारोह सौहार्दपूर्ण और अनुशासित वातावरण में सम्पन्न हुआ।
एनटीपीसी सिंगरौली में 51वें स्थापना दिवस पर मोहम्मद दानिश की आवाज में मना जश्न
नवंबर 09, 2025
0
Tags
.jpeg)