देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के अक्छोर गांव के तालाब में रविवार को एक युवक का उतराया शव मिलने से ग्रामीणों में कोहराम मच गया। बीते गुरुवार की देर शाम पारिवारिक विवाद के बाद युवक अपने घर से गुस्से में निकला था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार धोबही गांव के खडेहरी टोला निवासी राजेश भारती पुत्र स्व रामजीत बीते गुरुवार की देर शाम को पारिवारिक विवाद के बाद गुस्से में घर से निकला था। देर रात तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। घटना के अगले दिन शुक्रवार को परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के तालाब के पास राजेश भारती का कपड़ा बरामद किया। बाद पुलिस ने शकवश तालाब में गांव के ही गोताखोरों को उतार कर युवक की खोजबीन करायी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पुलिस व परिजन युवक का तलाश कर रही रहे थे कि रविवार की सुबह उसका शव तालाब के गहरे पानी में उतराया मिला। बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
.jpeg)