देवल संवाददाता, आजमगढ़ । रानी की सराय क्षेत्र के खलीलाबाद में स्थित एक मंदिर से दान पेटिका तोड़कर नकदी चोरी का मामला दो सप्ताह बाद भी अनसुलझा है। पुलिस अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है।यह घटना आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर स्थित शंकर जी के मंदिर में हुई थी। चोरों ने मूर्ति के पास रखी दान पेटिका को तोड़कर उसमें से नकदी चुरा ली थी। स्थानीय लोगों ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी थी।सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया था, लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी इस मामले में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है।
हैरानी की बात यह है कि चोरी का मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया है।मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर दान पेटिका तोड़कर पैसे चुराते हुए कैद हो गए थे। यह वीडियो फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराया गया था, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।यह भी उल्लेखनीय है कि मंदिर से थाने की दूरी मात्र 500 मीटर है, फिर भी पुलिस इस मामले में कोई सफलता हासिल नहीं कर पाई है।
