देवल संवाददाता, आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान के तहत थाना दीदारगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास से जुड़े मुकदमे में फरार चल रहे मुख्य आरोपी शुभम उर्फ छंगू को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की।
पीड़ित की तहरीर पर गाली-गलौज का विरोध करने पर लाठी-डंडे व रॉड से जानलेवा हमला करने के मामले में थाना दीदारगंज पर मु.अ.सं. 313/25, धारा 115(2), 352, 109 BNS में केस पंजीकृत था और घटना के बाद से मुख्य आरोपी फरार था। 25 नवंबर को उ0नि0 पंकज कुमार सिंह व हे0का0 सुजीत कुमार मौर्या क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त कुशलगांब बाजार चौराहे के पास मौजूद है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा पर घेराबंदी कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शुभम उर्फ छंगू पुत्र स्व. जियालाल, निवासी कुशलगांब, उम्र लगभग 20 वर्ष के रूप में हुई। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 पंकज कुमार सिंह और हे0का0 सुजीत कुमार मौर्या शामिल रहे।
