कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । विद्युत विभाग द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल राहत योजना में नेवर पेड व अनपेड उपभोक्ताओं के साथ सभी तरह के विद्युत चोरी के मामले में विशेष अभियान चलाकर एक दिसम्बर से शुरू होगा जिसका लाभ उपभोक्ताओं को उठाना चाहिए। उक्त जानकारी देते हुए अधिशासी अभियन्ता ए,के, यादव ने बताया कि प्रथम चरण में एक दिसम्बर से 31दिसंबर तक चलेगा जिसमें उपभोक्ताओं को 2000 रुपए का पंजीकरण किया जाएगा पंजीकृत उपभोक्ताओं के बकाया भुगतान के लिए तीन विकल्प होंगे जिनमें एकमुश्त भुगतान, 750 रुपए और 500 रुपए मासिक भुगतान किया जा सकता है। उपभोक्ताओं को शत प्रतिशत सरचार्ज में छूट के साथ प्रथम चरण के पंजीकृत उपभोक्ताओं को 50%छूट के साथ मूलधन में 25% की छूट दी जाएगी जबकि दूसरे चरण एक जनवरी से 31जनवरी में शामिल उपभोक्ताओं को सरचार्ज के साथ मूलधन में 20% एवं एक फरवरी से 28फरवरी तृतीय चरण में मूलधन 15% की छूट प्रदान किया जाएगा। योजना का लाभ एलएमवी घरेलू दो किलोवाट एवं वाणिज्यिक एक किलोवाट को प्रदान किया जाएगा साथ ही विद्युत चोरी के मामले में प्रथम चरण में 50% द्वितीय चरण में 45% एवं तृतीय चरण में 40% की छूट प्रदान किया जाएगा विद्युत चोरी किए उपभोक्ताओं को शमन शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।
