कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2025-26 में ओ.डी.ओ.पी. मार्जिन मनी योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सी.एम. युवा) के अंतर्गत आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करना था।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उक्त योजनाओं की ऋण स्वीकृति एवं वितरण की प्रगति की योजनावार समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित विभागों एवं बैंकों को निर्देशित किया कि लंबित आवेदनों का अभियान चलाकर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
सीडीओ ने विशेष रूप से बैंक ऑफ बड़ौदा, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को निर्देश दिए कि वे प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध निस्तारण पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने यह भी कहा कि केवल स्वीकृति ही नहीं, बल्कि ऋण वितरण प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाए, ताकि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का शीघ्र लाभ मिल सके। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि जिन आवेदनों को रिजेक्ट किया गया है, उनका पुनः परीक्षण कर बैंकों को पुनः प्रेषित किया जाए, जिससे वास्तविक पात्र आवेदक योजनाओं से वंचित न रह जाएं।
बैठक में जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अग्रणी जिला प्रबंधक, सहित संबंधित विभागों एवं बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।
