देवल संवाददाता, आजमगढ़। थाना निजामाबाद में 18 नवंबर 2025 को प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर धारा 87, 137(2) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया था। शिकायत में यह आरोप लगाया गया कि एक नाबालिग को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला–फुसलाकर घर से ले जाया गया। विवेचना उ0नि0 मो. शमशाद ख़ान द्वारा प्रारंभ की गई। जांच के दौरान साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त मो. ताज पुत्र कमरूद्दीन, निवासी ढढनी, थाना तहबरपुर, का नाम प्रकाश में आया, जिसने नाबालिग को बहला–फुसलाकर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की बरामदगी, बयान, मेडिकल परीक्षण और अन्य साक्ष्यो के आधार पर मुकदमे में धारा 64(1) BNS तथा 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। महिला एवं बाल सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत पुलिस द्वारा तेज कार्रवाई की गई। 24 नवंबर को उ0नि0 मो. शमशाद ख़ान की टीम क्षेत्र में वांछित अभियुक्तों की तलाश में थी। इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमे का वांछित अभियुक्त शेरपुर तिराहे के पास मौजूद है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त मो. ताज पुत्र कमरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।
किशोरी को बहला फुसलाकर कर घर ले जा कर उसके साथ दुष्कर्म के अपराध में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
नवंबर 24, 2025
0
Tags
