देवल संवाददाता, आजमगढ़ । आवेदक मंगला प्रसाद सिंह पुत्र स्व. पारसनाथ सिंह निवासी ग्राम कोहरौली, पोस्ट पिछौरा, थाना बरदह, द्वारा थाना दीदारगंज पर प्रार्थना–पत्र देते हुए अवगत कराया गया कि उनकी पुत्री सावित्री सिंह की शादी दिनांक 23 नवंबर 2016 को संतोष सिंह पुत्र सुबाष सिंह उर्फ अपरबल सिंह निवासी ग्राम निकासीपुर, थाना दीदारगंज के साथ हुई थी।
शादी के उपरांत ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर निरंतर प्रताड़ित किया जाता रहा। दिनांक 16 नवंबर 2025 को भी प्रताड़ना किए जाने पर पीड़िता ने आहत होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके फलस्वरूप दिनांक 17 नवम्बर 2025 को उपचार के दौरान वाराणसी में उसकी मृत्यु हो गई।
घटना के संबंध में धारा 85, 108 बीएनएस एवं 3/4 डीपी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तगण में से संतोष सिंह घटना के बाद से फरार चल रहा था। उ0नि0 पंकज कुमार सिंह मय हमराह का0 इन्द्रेश दूबे क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्त संतोष सिंह अपने घर निकासीपुर में मौजूद है।
सूचना पर टीम तत्काल मौके पर पहुँची। मुखबिर द्वारा घर के पास खड़े एक व्यक्ति की ओर संकेत किया गया। पुलिस को देखकर व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा, किन्तु घेराबंदी कर अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया।
