देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन योजना के तहत बुधवार को जनपद स्तरीय रोड शो व श्री अन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगुराही क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के किसानों की भारी संख्या में उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि श्री अन्न न केवल पौष्टिकता और फाइबर से भरपूर है, बल्कि कम पानी में उगकर भू-जल संरक्षण में भी सहायक है। बदलती जलवायु के अनुकूल होने के कारण इसे भविष्य की खेती के रूप में देखा जा रहा है। किसानों को मिलेट्स की उन्नत, कृषि तकनीकों, सरकारी योजनाओं, सब्सिडी एवं बाजार संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विभाग ने भू-जल बचाएं-श्री अन्न अपनाएं के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। किसान दिवस के अवसर पर आयोजित इस
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी कर अन्नदाताओं को महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया है, जिससे किसानों के आत्मविश्वास में और मजबूती आएगी। कार्यक्रम में लालजी तिवारी, रामेश्वर मौर्य, सुरेश मौर्य, रमेश प्रसाद पांडेय आदि कृषक मौजूद रहे। कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों से अपील की कि वे मिलेट्स आधारित खेती को अपनाकर बेहतर स्वास्थ्य और समृद्ध की दिशा में कदम बढ़ाएं।
.jpeg)