देवल, ब्यूरो चीफ,म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत खैराही से लेकर किरवानी तक सड़क निर्माण की मांग ग्रामीणो ने की है। ग्रामीण एवं युवा समाजसेवी प्रशांत कुमार दुबे ने बताया कि ग्राम पंचायत खैराही में स्व. सोमनाथ के घर से ग्राम पंचायत किरवानी निवासी पूर्व प्रधान शिवप्रसाद के घर तक की सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क पर बने गड्ढ़ों की वजह से आएदिन हादसे हो रहे हैं। बताया कि बारिश के बाद से इस सड़क की स्थिति और भयावह हो चुकी है। स्कूली बच्चों समेत राहगिरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि करीब बीस वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण कराया गया था। उन्होंने जनहित में इस सड़क का निर्माण नए सीरे से कराए जाने की मांग किया है। वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क से उत्पन्न समस्याओं को लेकर पूर्व में तहसील दिवस में अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर सड़क निर्माण की मांग की गई थी, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीण सूरज, जब्बार खां, सत्तार, आशा देवी, अशोक, अमेरिका, सावित्री देवी, आयुष दिनेश, मेराज, प्रखर, विजय भारती, रोहित आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए क्षतिग्रस्त सड़क का नए सीरे से निर्माण कराए जाने की मांग किया है।
.jpeg)