इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि प्रतिनिधिमण्डल प्रदेश का व्यापारियों के हितों में काम करने वाला सर्वोच्च संगठन है जो निरंतर व्यापारी समाज के कल्याण के लिये कार्य कर रहा है। आप सभी संगठित होकर कार्य करें। व्यापारियों से संबंधित जिस भी विभाग की समस्या होगी, उसे विभाग से बात करके आपकी समस्या का निवारण करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। इसी क्रम में जिला महामंत्री आशीष चौरसिया ने कहा कि जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के नेतृत्व में निरंतर व्यापारी समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। जिस भी व्यापारी की समस्या होती है, वह तत्काल समस्या का समाधान कर देते हैं। जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि जब हम सभी व्यापारी संगठित रहेंगे तभी हमारा व्यापार सुरक्षित और सुदृढ़ तरीके से काम करेगा।
इसी क्रम में अभिषेक यादव ने अपने नवनिर्वाचित टीम के सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुये बधाई दिया। साथ ही कहा कि यह दायित्व जो मुझे संगठन द्वारा प्राप्त हुआ है, मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। साथ ही जिला संयुक्त मंत्री विजय केडिया एवं युवा व्यापारी नेता अमित जायसवाल ने भी अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन व्यापारी नेता योगेश साहू ने किया। वहीं लोगों का स्वागत मीडिया प्रभारी संतोष अग्रहरी ने किया। नवनियुक्त महामंत्री विराज माली ने समस्त अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।
.jpg)