वहीं जिज्ञाषा रंजन का हौसला अफजाई करते हुए आनंद कुमार ने कहा कि इंटरनेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर पदक हासिल कर जनपद ही नहीं, बल्कि प्रदेश का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि ने परिवार समेत गांव को गौरवान्वित महसूस कराया है। वहीं पिता शिक्षक योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मेरा उद्देश्य है कि बच्चों के शैक्षणिक विकास के साथ खेलकूद में भी सफल बनाना है। जिज्ञाषा रंजन ने जीत का श्रेय गुरु सोनू यादव व अपने माता पिता को देते हुए ओलंपिक में खेलते हुए देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने की बात को कही। इस अवसर पर ओमकार बैंक मैनेजर सेवानिवृति, स.अ. जियाउल हक, विनोद कुमार, रिक्की, सौरभ कुमार, आयुष कुमार, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।
.jpg)
.jpg)