देवल, ब्यूरो चीफ,खदान हादसा कोई दुर्घटना नहीं है, बल्कि यह सत्ता व माफियाओं के गठजोड़ की खुली साजिश है। बगैर सरकार के संरक्षण में एक भी इंच अवैध खनन नहीं हो सकता। यह बातें गत बुधवार को खदान हादसे में जान गवांने वाले श्रमिक इन्द्रजीत यादव व संतोष यादव के परिजनों से मुलाकात करने गत बुधवार को पनारी गांव पहुंचे कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहीं। इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कहा कि यह दुर्भाग्य है कि एक तरफ बिरसा मुंडा की जयंती पर चोपन नगर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मंच सजा रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ मानकों के विपरीत संचालित खदान में पत्थर के मलवे के नीचे दबकर आदिवासी मजदूर दम तोड़ रहे थे। कहा कि बिरसा मुंडा के नाम पर सरकार सिर्फ तालियां बजा सकती है। उनके जल, जंगल व जमीन की रक्षा करने की जहां बात आती है, सरकार माफियाओं की चौखट पर जाकर गिर जाती है। कहा कि मोदी-योगी की सरकार जनजातीय समाज की सबसे बड़ी दुश्मन बन चुकी है।
.jpeg)